Lok Sabha Election: उत्तराखंड में 22 से 27 मार्च तक होंगे भाजपा लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन 

Lok Sabha Election 2024 उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला 22 मार्च से 27 मार्च तक रहेगा।


देहरादून। आज मंगलवार को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन 22 से 27 मार्च तक होंगे। सभी प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौजूद रहेंगे।

ये रहेगा पूरा नामांकन कार्यक्रम

  • 22 मार्च अल्मोड़ा
  • 23 मार्च हरिद्वार
  • 27 मार्च नैनीताल
  • 26 मार्च गढ़वाल
  • 27 मार्च टिहरी गढ़वाल

बता दें कि हरिद्वार सीट पर 23 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑनलाइन नामांकन करेंगे। इसके बाद एक बड़ा कार्यक्रम होगा।

चुनाव प्रबंधन की बैठक में हुई थी नामांकन संबंधी चर्चा

भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक हुई थी। इस दौरान नामांकन के साथ ही चुनाव प्रचार और बड़े नेताओं की रैलियों को लेकर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें ✍🏻:LokSabha Election: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होगी पांचों सीटों पर वोटिंग

बैठक के दौरान चुनाव प्रचार में तेजी लाने के साथ ही हर वर्ग से संपर्क के निर्देश दिए गए। बैठक में तय हुआ कि चुनाव प्रचार में प्रदेश संगठन के साथ ही बूथ और पन्ना स्तर तक समन्वय बनाने और बूथ स्तर पर छोटी छोटी बैठकों का आयोजन किए जाएंगे।