चमोली। लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए चमोली जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना का कार्य 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में गुरुवार को राइका गोपेश्वर में मतगणना के लिए नियुक्त सभी कार्मिकों को पहला प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण तीन जून को होगा।
मतगणना के लिए कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम और बेहद महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने मतगणना कार्मिकों को बेहद गंभीरता, सतर्कता और सावधानी के साथ मतगणना कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि मतगणना कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही एवं जल्दबाजी न की जाए। मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होना हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कार्मिकों को पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर जिम्मेदारी के साथ मतगणना कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।
पीजी कॉलेज गोपेश्वर में होगी तीनों विधानसभा की मतगणना
जनपद चमोली में तीनों विधानसभा की मतगणना पीजी कॉलेज गोपेश्वर में होगी। प्रत्येक विधानसभा में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएगी। मतगणना के लिए 51 सुपरवाइजर, 54 मतगणना सहायक तथा 66 माइक्रो आब्जर्वर सहित कुल 171 कार्मिकों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 15 कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है।
ये भी पढ़ें 👉:Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में VIP दर्शन पर 10 जून तक लगी रोक, मुख्य सचिव ने सभी राज्यों को भेजा पत्र
प्रत्येक विधानसभा में रेडमली पांच वीवीपैट मशीनों की वोटर स्लिप की गणना भी की जाएगी। मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा। किसी को भी मतगणना परिसर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।