LPG Price Hike: देशभर में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ गईं हैं। घरेलू गैस सिलेंडर और उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर पर 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है।
50 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को वितरण कंपनियों की ओर से रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी किए जाने का एलान किया। मंत्री पुरी ने कहा कि उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए एलपीजी कीमतों में बढ़ोतरी लागू होगी।
नई कीमतें आज रात से लागू
सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी और उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी। नई कीमतें आज रात से लागू होंगी।
ये भी पढ़ें 👉:PM Modi: दुनिया भी मान रही पीएम मोदी का लोहा: श्रीलंका और अमेरिका समेत 22 देशों से मिला सम्मान; देखें पूरी लिस्ट
मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे समीक्षा करेंगे। हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए, आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है। जो उन्हें गैस के कारण नुकसान के रूप में हुआ है…”
पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क 2 रुपये बढ़ा
बता दें कि सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दो-दो रुपये प्रति लीटर भी बढ़ा दिया है। इसके मुताबिक, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। हालांकि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें नहीं बढ़ेंगी।