Loksabha election: मतदान के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाएं, डीएम ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

 Loksabha election 2024: गोपेश्वर नगर के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर डीएम ने सभी जगहों पर मतदान के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।


चमोली। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को गोपेश्वर नगर के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। डीएम ने सभी जगहों पर मतदान के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।

बूथों का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई, मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था आदि को बेहतर बनाया जाए। उन्होंने रामचंद्र भट्ट, सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज, आदर्श प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर गांव, आदर्श प्राथमिक विद्यालय पपड़ियाना व मॉडल बूथ अल्कापुरी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें:डीएम ने बद्रीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों का लिया जायजा

बीएलओ संजय सिंह ने बताया कि इन बूथों पर 4,670 मतदाता पंजीकृत हैं। वोटर स्लिप का वितरण पूरा कर लिया गया है। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी आरके पांडेय, उमा देवी आदि मौजूद रहे।