Loksabha election: उत्तराखंड में चुनाव प्रचार गरमाएंगे मोदी, योगी, प्रियंका, मायावती, जानें कब-कब और कहां होगी रैली

Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव प्रचार गरमाने उत्तराखंड आ रहे हैं।


लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज है। देश भर में प्रचार जारी है। बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा नेताओं के हर दिन दौरे हो रहे हैं। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तराखंड में शिरकत करने वाले हैं।

11 अप्रैल को पीएम, 13-14 को सीएम योगी करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को ऋषिकेश में जनसभा करेंगे। वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीन जनसभाएं तय हो गई हैं। योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा होगी। पार्टी उनकी एक जनसभा अल्मोड़ा और दूसरी सहसपुर में कराने का प्रयास कर रही है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभाएं भी तय

वहीं योगी से पहले 12 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार करने आएंगे। उनकी पहली जनसभा पूर्वाह्न 11.30 बजे गोचर में होगी। इसके बाद वह अपराह्न दो बजे लोहाघाट में चुनावी रैली करेंगे। शाम चार बजे वह काशीपुर पहुंचेंगे जहां उनकी एक जनसभा होगी।

प्रियंका गांधी और मायावती की भी रैली

बीजेपी के अलावा विपक्षी पार्टियां भी आने वाले दिनो में उत्तराखंड में प्रचार करने पहुंचेंगी। इस दौरान आगामी 13 अप्रैल को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तराखंड में रैली करेंगी। उनके साथ ही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी हरिद्वार में रैली की तैयारी कर रही हैं। इस दौरान पार्टियों के जुबानी वार-पलटवार का सिलसिला जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:वाराणसी का चुनावी रण..पीएम मोदी को टक्कर देगी देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर Himangi Sakhi

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होने वाली है। तो वहीं अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। वहीं उत्तराखंड में भी वोटिंग पहले चरण में होगी।