सरकार का बड़ा एक्शन! 36 हजार लिंक्स और पोस्ट किए ब्लॉक, लिस्ट में ट्विटर नंबर 1

अब सोशल मीडिया पर किए जाने वाले पोस्ट के खिलाफ सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। सरकार की तरफ से 36 हजार से ज्यादा सोशल मीडिया लिंक्स को एक झटके में ब्लॉक कर दिया है। 


सरकार भी अब सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है और ऐसे पोस्ट के खिलाफ कड़ाई से कदम उठा रही है जो दूसरे यूजर्स और समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मौजूद कई हजार पोस्ट को ब्लॉक कर दिया है। इन्हें हटाने के आदेश सरकार की तरफ से जारी किए गए थे।

सोशल मीडिया के 36,838 पोस्ट ब्लॉक किए 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया के करीब 36,838 पोस्ट को ब्लॉक किया गया है। यह कदम मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन की तरफ से उठाया गया है। ये सभी पोस्ट 2018 से अक्टूबर 2023 के बीच हटाए गए।

आईटी मिनिस्टर ने संसद में दी जानकारी

इस बात की जानकारी आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने संसद में दी। उन्होंने यह जानकारी केरल के सांसद ब्रिटास के सवाल के जवाब के तौर पर दी। उन्होंने बताया कि अधिकांश पोस्ट और यूआरएल को सरकार ने साल 2020 में ही हटा दिया था जिस समय कोरोना महामारी फैली हुई थी। ये संख्या 9,849 पोस्ट की थी।

इससे पहले यूट्यूब पर की थी कार्रवाई

ये कोई पहली बार नहीं है जब इस प्रकार की कोई कार्रवाई की गई है। इससे पहले यूट्यूब पर ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। इसी साल सरकार ने बताया था कि अब तक 4,999 यूट्यूब लिंक्स रिमूव किए गए हैं। सरकार की इस कार्रवाई के बाद खबरों का सिलसिला शुरू हो गया था। इस कार्रवाई में वीडियो और यहां तक कि चैनल तक भी हटा दिए गए थे। ऐसे में अब सोशल मीडिया पोस्ट पर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: अब भूस्खलन आने से पहले ही चेतावनी देगा ये नया सिस्टम, बचेंगी सैकड़ों जानें

सरकार की तरफ से जिन पोस्ट को हटाया गया है वे अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए थे। हटाए गए पोस्ट में ज्यादातर पोस्ट ट्विटर यानी एक्स से संबंधित थे।

सबसे ज्यादा पोस्ट X से ब्लॉक कराए 

2018 से लेकर इस साल के अक्टूबर तक, केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा पोस्ट ब्लॉक करने के निर्देश X को दिए हैं। ये संख्या 13,660 है। इसके बाद फेसबुक का नंबर आता है, जिसको 10,197 रिपोर्ट दी हैं। तीसरे नंबर पर Youtube का नंबर है। अन्य 4,199 और इंस्टाग्राम से 3,023 पोस्ट ब्लॉक कराई हैं।

ऑनलाइन बढ़ते फ्रॉड्स और स्कैम को देखते हुए सरकार सख्त 

आपको बता दें कि ऑनलाइन बढ़ते फ्रॉड्स और स्कैम के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अब कड़ाई से सोशल मीडिया और वेबसाइट पर नजर रख रही है। हाल ही में सरकार ने लोगों की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कई सारी वेबसाइट्स को हटा दिया था।