Congratulated Neeraj Chopra: भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी भारत के @Neeraj_chopra1 जी को पेरिस ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित करने के उपरांत फोन पर बधाई देते हुए ! #NeerajChopra #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/0wrbuzr1Y4
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 9, 2024
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि- ‘शाबाश नीरज! पेरिस ओलंपिक 2024 में माँ भारती के लाल नीरज चोपड़ा जी को भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई! आपके अभूतपूर्व विश्वास, लक्ष्य के प्रति अटूट निष्ठा और असीम उत्साह से ही यह संभव हुआ है। हम सभी को आप पर गर्व है, आपकी विजय यात्रा असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
India shines on the global stage as Neeraj Chopra clinches a historic Silver Medal in Javelin Throw at the ParisOlympics2024!
The entire nation beams with pride, celebrating your unwavering dedication, strength, resilience and spirit. You’ve once again made India proud, Neeraj!… pic.twitter.com/sDOtGqBfbz— LT GEN GURMIT SINGH, PVSM, UYSM, AVSM, VSM (Retd) (@LtGenGurmit) August 9, 2024
राज्यपाल ने दी बधाई
वहीं उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी।
पीएम ने नीरज चोपड़ा से बात कर दी बधाई
पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर बात कर पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी। इसके अलावा नीरज चोपड़ा से उनकी इंजरी के बारे में जाना। साथ ही उनकी मां ने जिस तरह की खेल भावना दिखाया, पीएम मोदी ने उसकी जमकर सराहना की।
सीएम योगी बोले- पूरे देश को गर्व
वही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नीरज चोपड़ा को ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने पर बधाई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी इस उपलब्धि को पूरे देश के लिए गर्व बताया. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘Glorious Silver नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन! 140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है। जय हिंद!’
ये भी पढ़ें 👉:Paris Olympics: जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया पहला सिल्वर, रचा इतिहास
पेरिस ओलंपिक में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूसरे जैवलिन फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। इसके अलावा उनके सभी प्रयास फाउल रहे. नीरज चोपड़ा का ये सबसे बेस्ट थ्रो था। वहीं पहले नंबर पर पाकिस्तान के अरशद नदीम रहे। जिन्होंने 92.97 का थ्रो कर न सिर्फ गोल्ड मेडल हासिल किया बल्कि ओलंपिक में इतिहास भी रच दिया।