Neeraj Chopra Silver: पीएम मोदी ने की नीरज चोपड़ा से बात, सीएम धामी ने इस अंदाज में दी बधाई

Congratulated Neeraj Chopra: भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि- ‘शाबाश नीरज! पेरिस ओलंपिक 2024 में माँ भारती के लाल नीरज चोपड़ा जी को भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में रजत पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई! आपके अभूतपूर्व विश्वास, लक्ष्य के प्रति अटूट निष्ठा और असीम उत्साह से ही यह संभव हुआ है। हम सभी को आप पर गर्व है, आपकी विजय यात्रा असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

राज्यपाल ने दी बधाई

वहीं उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी।

पीएम ने नीरज चोपड़ा से बात कर दी बधाई

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर बात कर पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी। इसके अलावा नीरज चोपड़ा से उनकी इंजरी के बारे में जाना। साथ ही उनकी मां ने जिस तरह की खेल भावना दिखाया, पीएम मोदी ने उसकी जमकर सराहना की।

सीएम योगी बोले- पूरे देश को गर्व

वही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नीरज चोपड़ा को ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने पर बधाई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी इस उपलब्धि को पूरे देश के लिए गर्व बताया. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘Glorious Silver नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन! 140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है। जय हिंद!’

ये भी पढ़ें 👉:Paris Olympics: जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया पहला सिल्वर, रचा इतिहास

पेरिस ओलंपिक में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूसरे जैवलिन फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। इसके अलावा उनके सभी प्रयास फाउल रहे. नीरज चोपड़ा का ये सबसे बेस्ट थ्रो था। वहीं पहले नंबर पर पाकिस्तान के अरशद नदीम रहे। जिन्होंने 92.97 का थ्रो कर न सिर्फ गोल्ड मेडल हासिल किया बल्कि ओलंपिक में इतिहास भी रच दिया।