अब उत्तराखंड की 697 ग्राम पंचायतें सीधे पीएमओ से जुड़ेंगी, जानिए कैसे…

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने लगातार इस योजना की निगरानी कर रहे हैं। इसके तहत 200 से अधिक ग्राम पंचायतों से आवेदन आने के बाद उन्हें बिजली कनेक्शन दिए जा चुके हैं।


उत्तराखंड की 697 ग्राम पंचायतें जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय से सीधे जुड़ सकेंगी। इसके लिए भारतनेट के तहत सेटअप लगने के बाद यूपीसीएल बिजली के कनेक्शन दे रहा है। 200 से ज्यादा को कनेक्शन दिया जा चुका है। बाकी के आवेदन का इंतजार जारी है।

अभी तक 200 से ज्यादा को कनेक्शन दिया गया

बता दें कि भारतनेट योजना के तहत इन गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाए गए थे। लेकिन बिजली कनेक्शन न होने से यहां इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रहीं थी। पिछले दिनों मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने इस मामले में सख्ती दिखाई। वह लगातार इस योजना की निगरानी कर रहे हैं। इसके तहत 200 से अधिक ग्राम पंचायतों से आवेदन आने के बाद उन्हें बिजली कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: इस बार पर्यटक नहीं कर पाएंगे रोपवे से औली का दीदार, यह है वजह

यूपीसीएल के निदेशक संचालन एमएल प्रसाद ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता के आधार पर बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इससे जल्द ही वहां भारतनेट से इंटरनेट सेवाएं सुचारू हो जाएंगी।

भारतनेट से ये होंगे फायदे

इंटरनेट सेवाएं चलने के बाद जहां केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लिए आवेदन की सुविधा ग्राम पंचायत में ही मिल जाएगी। वहीं युवाओं को भी सरकारी नौकरी के आवेदन, विभिन्न योजनाओं के आवेदन का मौका यहां मिल सकेगा।