उत्तराखंड में अब बेटियों की तरह बेटों को भी मिलेगा महालक्ष्मी सुरक्षा कवच

Mukhyamantre Mahalaxmi Yojana: प्रदेश में 17 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना शुरू की गई थी। अब धामी कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद बेटियों की तरह बेटों के जन्म पर भी इस योजना का लाभ मिलेगा।


उत्तराखंड में बेटियों की तरह अब बेटों को भी महालक्ष्मी सुरक्षा कवच मिलेगा। बेटा हो या बेटी पहले दो बच्चों के जन्म पर इस योजना का लाभ दिया जाएगा। धामी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

अब बेटियों की तरह बेटों को भी मिलेगा मुख्यमंत्री Mahalaxmi Yojana का लाभ 

बता दें कि प्रदेश में 17 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना शुरू की गई थी। प्रसव के बाद माता,कन्या शिशु के पोषण, अतिरिक्त देखभाल और लैंगिक असमानता को दूर करने के उद्देश्य से योजना को शुरू किया गया था, लेकिन अब सरकार की ओर से बेटियों की तरह बेटों के जन्म पर भी योजना का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि बेटा हो या बेटी पहले दो प्रसव पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री Mahalaxmi Yojana से ये मिलता है लाभ

महालक्ष्मी किट में माताओं के लिए 250 ग्राम बादाम गिरी, अखरोट, सूखे खुमानी, 500 ग्राम छुआरा, दो जोड़ी जुराब, स्कार्फ, दो तौलिये, शाल, कंबल, बेडशीट, दो पैकेट सैनेटरी, नैपकिन, 500 ग्राम सरसों का तेल, साबुन, नेलकटर आदि सामग्री दी जाती है, जबकि बालिकाओं को किट में दो जोड़ी सूती व गर्म कपड़े, टोपी, मौजे, 12 लंगोट, तौलिया, बेबी सोप, रबर शीट, गर्म कंबल, टीकाकरण व पोषाहार कार्ड दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Cabinet: पुलिस के 327 नए पदों को स्वीकृति, पढ़ें धामी कैबिनेट के अहम फैसले..

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जो महालक्ष्मी किट सिर्फ बेटियों के जन्म पर दी जाती थी, उसे अब बेटों के जन्म पर भी दिया जाएगा। जनभावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।