ONGC रिटायर्ड इंजीनियर मर्डर केस का खुलासा, कमरा देखने के बहाने लूटने आए, ATM पिन नहीं बताया तो की बेरहमी से हत्या

ONGC RETIRED ENGINEER MURDER CASE: 9 दिसंबर की रात को जीएमएस रोड की अलकनंदा एनक्लेव कालोनी में ओएनजीसी से रिटायर इंजीनियर 75 वर्षीय अशोक कुमार गर्ग की हत्या पर से दून पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों किराए का कमरा देखने के लिए रिटायर्ड इंजीनियर के घर में दाखिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने मेज में रखी मकान मालिक की बैंक पासबुक देखी और उस पर दर्ज रकम से उनका ईमान डोल गया। बुजुर्ग के पास नकद न होने के कारण दोनों ने एटीएम का पासवर्ड जानने की कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग ने पासवर्ड नहीं दिया तो पेपर कटर से कई वार कर हत्या कर दी। एसएसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नौ दिसंबर को बसंत बिहार क्षेत्र में पूर्व इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग की हत्या हुई थी। पुलिस ने अशोक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखे। पुलिस को एक लाल रंग के ई-रिक्शा के बारे में भी पता चला। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की मैपिंग की और आवासीय कॉलोनी में स्थित फ्लैटों की जांच की। इसी दौरान दोनों आरोपियों को माउंट फोर्ट एकेडमी के पास से एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान नवीन कुमार चौधरी निवासी दौराला मेरठ हाल निवासी इंद्रानगर और अनंत जैन निवासी जैन मोहल्ला थाना बड़ोत जिला बागपत हाल निवासी अलकनंदा एन्क्लेव के रूप में हुई।

Chess Champion: जानें कौन हैं डी गुकेश? जो सबसे कम उम्र के बने विश्व शतरंज के नए बादशाह

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से बुजुर्ग का पर्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 1500 रुपये नकद और एक स्कूटर बरामद किया है।