आपदा प्रभावितों में आक्रोश, जोशीमठ शहर में निकाला जुलुस प्रदर्शन 

रिपोर्ट -सोनू उनियाल


चमोली ।जोशीमठ में आपदा प्रभावितो ने आज जोशीमठ शहर में जोरदार जुलुस प्रदर्शन किया, हजारों की संख्या में आपदा प्रभावितो शहर में बदरीनाथ स्टैंड से होते हुए मुख्य बाजार जोशीमठ से होते हुए थाना जोशीमठ होते हुए तहसील परिसर में पहुंची, जहां पर जूलूस सभा में बदल गई जहा पर वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों को जो फॉर्म दिया गया, उसमे कुछ भी स्पष्ट नहीं है,

उन्होंने कहा कि फॉर्म में जैसे कि एक बाप के चार बेटे है,तो फॉर्म में 2ही का जिक्र है जिसके ज्यादा है उसका कोई जिक्र नही है, साथ ही फार्म में सामाजिक आर्थिक धार्मिक सहित कोई अध्य्यन नही है, तहसील प्रशासन द्वारा दिए आपदा प्रभावितों को भरने के लिए दिए फॉर्म पर आपत्ति जताई कि प्रशासन द्वारा बांटे गए फॉर्म अधूरे है जिसमे की सरकार की विस्थापन – पुनर्वास नीति स्पष्ट नहीं है आधे अधूरे फॉर्म से लोगों में आपत्ति है।

ये भी पढ़ें:सबसे ताकतवर हस्तियों में सीएम धामी, मिली 61वीं रैंक

आज तहसील परिसर में आपदा प्रभावितों ने बिना फॉर्म भरे सैकडो फॉर्म वापस जमा किए जिस पर लिखा था कि फॉर्म अपूर्ण है, जोशीमठ आपदा के एक साल बाद भी आपदा प्रभावितों के लिए अभी तक फ़ैसला न होने से लोगो में आक्रोश है, आज तहसील परिसर में सारे फॉर्म बिना भरे लौटाया गया।