
Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत से देशभर में गुस्सा है। आतंकियों ने कश्मीर घूमने गए पयर्टकों को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी विनय नरवाल, कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की हत्या कर दी गई। शुभम की शादी दो महीने पहले फरवरी में हुई थी। जबकि 19 अप्रैल को विनय नरवाल का विवाह संपन्न हुआ था। वहीं एक आईबी अधिकारी मनीष रंजन को भी आतंकियों ने गोली मार दी।
आईबी ऑफिसर मनीष रंजन की हत्या
पहलगाम आतंकी हमले में आईबी हैदराबाद के सेक्शन ऑफिसर मनीष रंजन की भी हत्या कर दी गई। बिहार निवासी मनीष हैदराबाद में पोस्टेड थे। वह छुट्टी पर कश्मीर घूमने के लिए अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गए थे। पत्नी और 2 बच्चों के सामने आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी।
नौसेना के लेफ्टिनेंट को आतंकियों ने मारी गोली
पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हुई है। वह हरियाणा के मूल निवासी थे। विनय कोच्चि में पोस्टेड थे।
19 अप्रैल को हुई थी शादी
अभी कुछ दिन पहले जहां घर में ढोल-नगाड़े बज रहे थे, शहनाइयां गूंज रही थीं। वहीं अब मातम पसर गया है। बता दें कि 19 अप्रैल को विनय नरवाल का विवाह संपन्न हुआ था। वह पत्नी हिमांशी स्वामी संग हनीमून पर यहां आए थे और यहीं आतंकियों के निशाने का शिकार हो गए। शादी के कुछ दिन बाद ही उनकी पत्नी का सुहाग उजड़ गया।
यूपी के कारोबारी शुभम द्विवेदी की आतंकी हमले में मौत
वहीं पहलगाम आतंकी हमले में UP के कानपुर निवासी सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की भी हत्या कर दी गई। शुभम की फरवरी में शादी हुई थी। वह परिवार के 11 लोगों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। शुभम पत्नी के साथ पहलगाम चले गए थे। और अन्य परिजन अनंतनाग में ही रुके गए थे।
पहले नाम पूछा फिर सिर में मारी गोली
शुभम जब घुड़सवारी कर रहे थे, तब आतंकियों ने उन्हें सिर में गोली मारी। पत्नी ने रोते हुए बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी। शुभम कानपुर जिले के सरसौल क्षेत्र हाथीपुर गांव के रहने वाले थे। यह सभी लोग घूमकर 23 अप्रैल को वापसी करने वाले थे। शुभम की मौत की खबर से उनके गांव हाथीपुर में मातम पसर गया है।
ये भी पढ़ें 👉:Terrorist Attack in Pahalgam: J&k के पहलगाम में सैलानियों पर आतंकी हमला, 26 की मौत, पीएम बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है।