बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी की तैयारियों को देखते हुए परिणीति भी एक अच्छा-खासा ब्रेक लेने से पहले सारे काम को निपटा रही हैं। कहा जा रहा है 23 और 24 सितंबर को कपल की शादी संपन्न होगी।
शादी से पहले इन कामों में बिजी हैं एक्ट्रेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा अपनी शादी से पहले कई जरूरी काम निपटा रही हैं। शादी को लेकर एक्ट्रेस विक्रेताओं से मिल रही हैं, इस के अलावा अपनी शादी से पहले परिणीति अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताएंगी। इस जोड़े की शादी को लेकर राजस्थान के उदयपुर में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।
टाइम मैगजीन 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिए चुने गए आयुष्मान खुराना, एक्टर ने कही ये बात
चंडीगढ़ में होगा रिसेप्शन
कहा जा रहा है कि अभिनेत्री सभी चीजों को देखने-परखने के लिए अगले चार-पांच दिनों में अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर रवाना होंगी। खबरों के मुताबिक परी-राघव की शादी उदयपुर के होटल लीला पैलेस में होगी। कुछ दिनों पहले परी-राघव के रिसेप्शन के कार्ड की फोटो वायरल हुई थी, जिसके मुताबिक रिसेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ में होगा।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो परी इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला पर आधारित बायोपिक में नजर आएंगी। इसमें वह अमर की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। कहा जा रहा है कि परिणीति शिद्दत के सीक्वल में भी नजर आएंगे। वहीं बात करें उनकी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की तो यह सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें वह अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।