Paris Olympics: ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय हॉकी टीम में उत्तराखंड के बॉबी का चयन

Hockey India: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें पिथौरागढ़ के बॉबी सिंह धामी का चयन हॉकी टीम में बतौर फारवर्ड खिलाड़ी के रूप में हुआ है।


Paris Olympics2024: उत्तराखंड हॉकी खिलाड़ी बॉबी सिंह धामी का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित सीनियर भारतीय हॉकी टीम में किया गया है। भारत का ऑस्ट्रेलिया से पहला मुकाबला 6 अप्रैल को पर्थ में खेला जाएगा।

फारवर्ड खिलाड़ी के रूप में बॉबी सिंह धामी का चयन

हॉकी इंडिया ने सोमवार को ओलंपिक की तैयारी के लिए 27 सदस्यी टीम का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया है। इसमें पिथौरागढ़ के कत्यानी गांव के निवासी बॉबी सिंह धामी का भी चयन भी भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम में बतौर फारवर्ड खिलाड़ी के रूप में हुआ है।

ये भी पढ़ें:Ameesha Chauhan: अल्पाइन स्कीइंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी उत्तराखंड की बेटी

बॉबी के कोच और वर्तमान में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल वरुण बेलवाल ने बताया कि बॉबी को पेरिस ओलंपिक के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। कक्षा 6 से 11वीं तक बॉबी ने स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में हॉकी खिलाड़ी पंकज रावत से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इसके पश्चात जून 2017 से बॉबी साई ट्रेनिंग सेंटर सोनीपत आ गए थे। उसके बाद उन्होंने बॉबी को प्रशिक्षण दिया और उसकी स्किल को सुधारने के साथ ही अन्य कमियों को भी दूर किया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 27 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा

हॉकी इंडिया ने सोमवार को छह अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में शुरु होने वाले पांच मैचों के टूर्नामेंट के लिए 27 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा की। शीर्ष ड्रैगफ्लिकर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। टीम की उप कप्तानी मिडफील्डर हार्दिक सिंह करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम:

गोलकीपर : कृष्ण बहादुर पाठक, पी आर श्रीजेश।

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, संजय, सुमित और आमिर अली।

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल और विष्णुकांत सिंह।

फॉरवर्ड : आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, बॉबी सिंह धामी और अराइजीत सिंह हुंडल।