स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: चमोली में जगह-जगह सफाई अभियान चलाकर किया गया लोगों को जागरूक

Cleanliness is Seva Pakhwada: सीमांत जनपद चमोली में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत जगह-जगह सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इस अवसर पर शपथ से लेकर कई प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है ।

इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ रखा गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य है, कि स्वच्छता को आम जनमानस के “स्वभाव एवं संस्कारों में निहित करना है। इसी उद्देश्य की सफलता के लिये जिले मे नगर पंचायत व नगर पालिका परिषदो, जिला गंगा संरक्षण समिति, सरकारी विभागों, स्कूली छात्राओं व स्वयं सहायता समूहो के सहयोग से जगह- जगह विशेष स्वच्छता रैली निकाल कर सफाई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । स्वच्छता को लेकर शपथ दिलायी जा रही है। तथा सभी नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है ।

अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जनपद में वृहद सफाई व जन – जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । जहां भी अधिक मात्रा मे कूड़ा लंबे समय से एकत्रित है, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उनकी सफाई की जा रही है । जनपद के सभी अधिकारियों को जनता से समन्वय बनाकर ऐसे चिन्हित स्थानों की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें 👉:दुखद: भालू के जानलेवा हमले में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

साथ ही जनपद के स्कूलों में छात्रों के माध्यम से सफाई अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत विद्यालयो में स्वच्छता को लेकर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है । नगर पालिकाओं व नगर पंचायतो में फॉगिंग के साथ ही सफाई अभियान वृहद रूप से चलाया जा रहा,जो आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा ।

उत्तराखंड के 52 प्राथमिक विद्यालयों को मिला आदर्श पुस्तकालय पुरस्कार, चमोली से इनका हुआ सम्मान