हेली सेवा से केदारनाथ यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को मिलेगी 25 फीसदी छूट, सीएम धामी का बड़ा ऐलान 

सीएम धामी ने कहा कि हेलीसेवा के माध्यम से दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिसका वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम धामी ने कहा कि, जो श्रद्धालु ऋषिकेश, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम जाने के लिए पहुंच गए हैं या जाना चाहते हैं, उन्हें हेलीकॉप्टर के किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस 25 फीसदी छूट का किराया राज्य सरकार वहन करेगी।

लोगों से सुझाव एवं सहयोग की भी अपील

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, आने वाले एक हफ्ते में हम यह कोशिश करेंगे कि पैदल मार्ग से भी श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम में भेजा जाए। हम किसी तरह से भी श्रद्धालुओं के मन से यह डर निकालना चाहते हैं कि केदारनाथ यात्रा सुरक्षित नहीं है। इतनी बड़ी आपदा के बाद इतना सफल रेस्क्यू इसलिए संभव हो पाया क्योंकि तमाम एजंसियों ने अपना काम बेहतर तरीके से किया है।

सीएम धामी ने यात्रा शुरू करने के लिए किए जाने वाले कार्यों में भी स्थानीय लोगों से सुझाव एवं सहयोग की भी अपील की।

छठे दिन भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

भारी बारिश और भूस्खलन के बाद केदारघाटी में फंसे तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू किए जाने का काम छठे दिन भी जारी है। रेस्क्यू टीम ने मंगलवार को करीब 150 स्थानीय लोगों को केदारनाथ से भीमबील एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की देखरेख में रवाना किया गया है। साथ ही टीम जंगलचट्टी से भी 161 लोगों को एनडीआरएफ चिरबासा लेकर पहुंची है। वहीं, रेस्क्यू टीम ने सोमवार को केदारनाथ पैदल मार्ग में फंसे 1400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें 👉:रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री ने किया केदारघाटी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

11 हजार से ज्यादा लोगों का किया गया रेस्क्यू

अधिकारी के अनुसार, पिछले गुरुवार को शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब तक 11 हजार 775 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अब केदारनाथ में अपनी मर्जी से रुकने वाले लगभग 50 तीर्थयात्रियों के अलावा मंदिर के पुजारी, दुकानदार, घोड़े और पालकी चलाने वाले ही लोग बचे हैं।