Uttarakhand Investors Summit: इन्वेस्टर्स समिट’ में आए उद्योग जगत के दिग्गजों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आप सभी को उत्तराखंड के गौरव, उत्तराखंड की विकास यात्रा से जुड़ने का अवसर मिल रहा है।
Global Investors Summit: उत्तराखंड में आज से दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने 44000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की अधारशिला रखी। गौतम अडानी, नवीन जिंदल समेत कॉर्पोरेट जगत के तमाम दिग्गज इस समिट में शामिल हुए। तीन केंद्रीय मंत्री, 15 देशों के राजदूत भी उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए।
21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा वि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जा कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं।
उत्तरकाशी टनल से श्रमिकों को सुरक्षित निकालने का सफल अभियान चला
पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों उत्तरकाशी में टनल से हमारे श्रमिक भाइयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला, उसके लिए मैं राज्य सरकार समेत सभी का अभिनंदन करता हूं। उत्तराखंड वह राज्य है, जहां आपको देवत्व और विकास दोनों का अनुभव एक साथ होता है। मैंने तो उत्तराखंड की भावनाओं औ संभावनाओं को निकट से देखा है। मैंने उसे जिया है, अनुभव किया है।
उद्योग जगत से बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने उद्योग जगत से कहा कि सामर्थ्य से भरी ये देवभूमि निश्चित रूप से आपके लिए बहुत सारे द्वार खोलने जा रही है। आज भारत विकास भी और विरासत भी के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उत्तराखंड उसका प्रखर उदाहरण है। पहले की सरकारों की अप्रोच थी कि जो इलाके सीमा पर हैं, उनको ऐसे रखा जाए कि पहुंच कम हो। डबल इंजन की सरकार ने इस सोच को बदला है। हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विले नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं। आप सभी बिजनेस जगत के विशेषज्ञ हैं और जो लोग बिजनेस जगत में रहते हैं वे SWOT एनालिसिस करते है। कंपनी के बारे में, रणनीतियों के बारे में विश्लेषण करते हैं।
मेक इन इंडिया की तरह हो वेड इन इंडिया
मेक इन इंडिया की तरह वेड इन इंडिया भी चलाया जाए। आप कुछ निवेश करना पाओ या नहीं लेकिन अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन वेडिंग अगले पांच साल में उत्तराखंड में करें। अगर पांच साल में पांच हजार डेस्टिनेशन वेडिंग भी उत्तराखंड में हुई तो ये एक नया क्षेत्र खड़ा हो जाएगा। देश के धन्ना सेठ इस बारे में सोचेंगे तो बड़ा बदलाव आएगा।
ये भी पढ़ें: अब उत्तराखंड के उत्पादों का ब्रांड होगा ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, PM ने किया लॉन्च
महिलाओं को लखपति बनाने का सपना
पीएम ने कहा कि मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने ‘लखपति दीदी’ अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि स्थिर सरकार, नीति और परिवर्तन की इच्छाशक्ति के कारण मेरे तीसरे कार्यकाल के दौरान ऐसा होगा।