PM मोदी का वेडिंग मंत्र! विदेश में शादी क्यों?,यहां करें डेस्टिनेशन वेडिंग, चलाए ‘Wed in India’ मूवमेंट

Uttarakhand Global Investors Summit: पीएम ने कहा कि मैक इन इंडिया’ की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए ‘वेड इन इंडिया’। शादी हिंदुस्तान में करो। आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए।


Global Investors Summit: उत्तराखंड में आज से दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था अचानक मेरे मुंह से निकला था की 21वीं सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है.’

उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। कोशिश ये है कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है।

विदेश में शादी क्यों- पीएम मोदी

विदेश में शादी को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी बात कही है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब हमारे देश में ऐसा माना जाता है कि भगवान सबकी जोड़ी बनाता है, फिर वो जोड़ियां अपनी (दांपत्य जीवन की) नई यात्रा शुरू करने के लिए विदेश क्यों जाती हैं।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किया ‘उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट’ का आगाज, संबोधन में कही ये बड़ी बातें

Make in India’ की तरह हो ‘Wed in India’ मूवमेंट

‘मैक इन इंडिया’ की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए ‘वेड इन इंडिया’। शादी हिंदुस्तान में करो। मैं तो चाहूंगा, आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए।

ये भी पढ़ें: अब उत्तराखंड के उत्पादों का ब्रांड होगा ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, PM ने किया लॉन्च

दुनिया की शादियां भी यहां होने लग जाएंगी

पीएम मोदी ने कहा कि अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और दुनिया की शादियां भी यहां होने लग जाएंगी।