पीएम मोदी ने अनुपमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में वोकल फॉर लोकल की बात की गई है। वीडियो में ‘अनुपमा’ स्टार रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना ने खास अंदाज में देशवासियों को मैसेज दिया है। यहां देखें video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अनुपमा’ स्टार रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वोकल फॉर लोकल को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।
देशवासियों को एक खास मैसेज
पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल के कैम्पेन के प्रमोशन के लिए अनुपमा का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देशवासियों को एक खास मैसेज दिया है। रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा और गौरव खन्ना उर्फ अनुज का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनुपमा-अनुज वोकल फॉर लोकल को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
The #VocalForLocal movement is getting great momentum across the country. pic.twitter.com/9lcoGbAvoi
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2023
पीएम मोदी ने शेयर किया अनुपमा का वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुपमा-अनुज का जो वोकल फॉर लोकल का प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है। उसमें वह शॉपिंग के लिए लोकल चीजों का इस्तेमाल करने की बात कर रहे हैं।
देशभर में वोकल फॉर लोकल
इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘देशभर में वोकल फॉर लोकल को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है साथ ही लोग वोकल चीजें खरीद इस कैम्पेन को सपोर्ट बी कर रहे हैं।’ वीडियो के लास्ट में प्रधानमंत्री मोदी की आवाज है, जिस में वह कहते हुए सुनाई देते हैं कि साथियों हमारे त्योहार की प्राथमिकता वोकल फॉर लोकल होनी चाहिए, जिससे हम इस कैम्पेन को और आगे बढ़ा सकें।
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग हैं मगर अकेले नहीं! घर घर जाकर बुढ़ापे का सहारा बन रही पौड़ी पुलिस
Pm मोदी शेयर करेंगे सेल्फी
पीएम मोदी ने वीडियो में ये भी कहा है कि वह कुछ लोगों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करेंगे। ताकि बाकियों को भी वोकल फॉल लोकल कैम्पेन से जुड़ सकें और इस कैम्पने को प्रमोट करें। वीडियो के आखिर में वोकल फॉल लोकल कैम्पेन को बढ़ावा देने के लिए अनुपमा सीरियल और स्टार प्लस चैनल का शुक्रिया भी कहा है। ये वीडियो इसलिए भी लोगों को पसंद आ रही है क्योंकि मोदी ने इस अपील के लिए टीवी की सबसे पसंदीदा सीरियल का सहारा लिया है। ये वीडियो अनुपमा की स्टार कास्ट ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: जानिए कहां आए? 21वीं सदी के सबसे विनाशकारी भूकंप
वीडियो में डिंपल नजर आईं
बता दें कि इस वीडियो में अनुपमा और अनुज कपाड़िया के साथ छोटी और डिंपल भी दिखाई दी हैं। वीडियो के जरिए अनुपमा और अनुज डिजिटल पेमेंट के साथ-साथ लोकल चीजों को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इन दिनों अनुपमा की लाइफ में काफी कुछ देखने को मिल रहा है, जिसे वह परेशान है