रिपोर्ट -सोनू उनियाल
जोशीमठ। जोशीमठ पुलिस द्वारा फरार चल रहे 6 लाख रुपए के आभूषण चोरों को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप सिंह द्वारा कोतवाली जोशीमठ में लिखित शिकायत दी कि वो परिवार के साथ राजस्थान घूमने गए थे। तभी उन्होंने पड़ोस में रहने वाले नेपाली व्यक्ति को घर के देखभाल के लिए कहा था। लेकिन घर पहुंचने पर उनके घर का ताला टूटा था। घर से जेवर आभूषण गायब थे।
ये भी पढ़ें: CBSE Exam Date 2024: बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं क्लास की डेटशीट, इस दिन से होंगे पेपर
शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली के दिशा निर्देश के बाद प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा गांव में आने जाने वाले नेपाली मजदूरों का सत्यापन किया गया तो देवग्राम में मजदूरी कर रहे नेपाल मूल के मजदूर दिनेश का घटना के बाद वहां न होना तथा मोबाइल बन्द करने की जानकारी मिली।
ऋषिकेश से गिरफ्तार, भेजा जेल
जिसके बाद दो दिन पहले ऋषिकेश से नेपाल भागने की संभावना को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा ऋषिकेश हरिद्वार में जगह जगह चैकिंग कर सी सी टी वी के मदद से रेलवे रोड ऋषिकेश से दो लोगो को गिरफ्तार कर जोशीमठ कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: Video: क्रिसमस और न्यू ईयर जश्न के लिए औली तैयार, बिछ गई बर्फ की सफेद चादर
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रूपए इनाम देने के घोषणा की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह नेगी, अपर उप निरीक्षक मनोज पटवाल, हरीश कांडपाल, वीरेंद्र नेगी, सतीश रावत, आरती आदि थे।