Rishikesh AIIMS: आरोपी को पकड़ने के लिए इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस की गाड़ी..video वायरल

जब महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी नर्सिंग अधिकारी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गाड़ी सहित अस्पताल के तीसरे मंजिल तक पहुंच गई । इमरजेंसी में पुलिस की गाड़ी घुसती देख मरीज भी हक्के-बक्के रह गए। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने मरीज के बेड इधर-उधर सरका कर पुलिस की गाड़ी के लिए रास्ता बनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर द्वारा महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के मामले में शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, आरोपी डॉक्टर को पकड़ने के लिए पुलिस ने फिल्मी अंदाज में इमरजेंसी में जीप दौड़ा दी। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, पूरा मामला यह है कि एम्स की एक महिला डॉक्टर ने सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में तैनात नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की। पुलिस के इस रवैये से नाराज़ चिकिस्तकों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।

वहीं डॉक्टरों के आक्रोश को गंभीरता से लेते हुए पुलिस एम्स पहुंच गई‌। मौके पर मामले की नजाकत समझते हुए पुलिस उस फ्लोर पर गाड़ी सहित पहुंच गई, जिस फ्लोर पर आरोपी ड्यूटी कर रहा था। पुलिस की गाड़ी तीसरी मंजिल पर देख मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस की गाड़ी के लिए रास्ता बनाया और पहुंचा दिया। वहीं आरोपित को पकड़ने के बाद पुलिस उसे गाड़ी में बिठाकर इमरजेंसी के रास्ते बाहर आ गईं।