पुलिस ने स्कूली बच्चों की दी आत्मरक्षा की जानकारी

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

धुमाकोट। थाना धुमाकोट चौकी नैनीडांडा के अंर्तगत प्राथमिक विद्यालय उम्टा नैनीडांडा धुमाकोट जहां सिर्फ पांच छात्राए है। वहीं कक्षा एक से तीन में पढ़ती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के आदेश के क्रम में,थाने से महिला उपनिरीक्षक द्वारा पांचों बालिकाओं को विद्यालय में जाकर गुड टच , बेड टच,आत्मरक्षा ,प्रलोभन में न आने,अनजान लोगो पे भरोसा न करने,विद्यालय आने ,जाने के सड़क पे ध्यानपूर्वक चलने के विषय में प्रयोग के माध्यम से समझाया गया।