डुमक के स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी, सड़क निर्माण की लगाई गुहार

Video:सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन एवं पदयात्रा का क्रम निरंतर जारी है। सोमवार को स्कूली बच्चों ने भी प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर सड़क निर्माण की गुहार लगाई। 


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

जोशीमठ। सेंजी-मैकोट, बेमरु, डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग को 2019 के एलाइमेंट के अनुसार शीघ्र निर्माण करने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन 13वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को स्कूली बच्चों ने भी प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर सड़क निर्माण की गुहार लगाई।

सड़क की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन 13वें दिन भी जारी रहा

आंदोलन के 13वें दिन अब तहसील प्रशासन की ओर से एक टीम डुमक पहुंचकर मुख्यमंत्री कार्यालय से ग्रामीणों की वार्ता कराएगी। डुमक के ग्रामीण एक सूत्रीय मांग 2019 के एलाइमेंट के अनुसार ही सड़क निर्माण पर अडिग हैं। लेकिन अब सीएम कार्यालय से क्या आश्वासन मिलता है इस पर ही आंदोलन की अगली रणनीति तय होगी।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, PMO उपसचिव के भाई समेत 4 की मौत

ये भी पढ़ें : अब नए लुक में नजर आएगा जिला मुख्यालय गोपेश्वर बाजार, योजना तैयार

सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन एवं पदयात्रा का क्रम निरंतर जारी है।

13वें दिवस धरने पर बैठने वालों मे प्रेम सिंह सनवाल, राजेंद्र सिंह,अंकित सिंह,चंद्रमोहन सिंह रावत,शिशुपाल सिंह,गोविंद सिंह,सीता देवी,बच्ची देवी,राजमती,प्रताप सिंह,यशवंत सिंह,संतोषी नेगी,लक्ष्मी देवी,लक्ष्मण सिंह, सूरज,दिलबर,हुकम सिंह,राहुल व आशीष सिंह आदि प्रमुख है।