उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून जिले में भारी बारिश और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज बौछार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने कल यानी 26 जुलाई को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
देहरादून जिले के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र कल यानी 26 जुलाई को बंद रहेंगे। वहीं सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें 👉:शिक्षा विभाग की समीक्षा: एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती: डॉ. धन सिंह रावत
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के तमाम क्षेत्रों में बारिश हो रही है। साथ ही कई जगहों पर सड़कें बंद हो रही है तो भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल रही है।