Dehradun: SSP ने दिए गुलदार प्रभावित क्षेत्र में नियमित गश्त के निर्देश

अगर आसपास के क्षेत्र में कहीं गुलदार दिखाई दे ,तो तत्काल वन विभाग अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचित करें।

रिपोर्ट -सोनू उनियाल


देहरादून। राजपुर क्षेत्र में गुलदार के द्वारा बच्चों पर हमला करने की घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने पुलिस को प्रभावित इलाके में वाहनों से नियमित गश्त करने के निर्देश जारी किए हैं।

एसएसपी ने दिए निर्देश

एसएसपी ने बताया कि राजपुर तथा रायपुर पुलिस के द्वारा नियमित रूप से प्रभावित जिला को में वाहनों से निरंतर गश्त की जा रही है व लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर उद्धघाटन को लेकर चमोली के मंदिरों व नदी तटों पर चलाया सफाई अभियान

उन्होंने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है और इसमें सभी लोगों का सहयोग भी चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों से गुलदार प्रभावित क्षेत्र में अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की विनती भी की है और अगर आसपास के क्षेत्र में कहीं गुलदार दिखाई दे ,तो तत्काल वन विभाग अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचित करें।