चमोली जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां थराली-पैनगढ़ के बीच प्राणमती नदी पर निर्माणाधीन मैनुअल ट्रॉली से एक व्यक्ति की नदी में गिरकर मौत हो गई है।
थराली सूना पैनगढ़ मोटरमार्ग पर बीते साल प्राणमती नदी में बादल फटने से यहां बना पुल बह गया था तब से ही ग्रामीण सूना और पैनगढ़ को जोड़ने के लिए पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर लोनिवि ने यहां वैली ब्रिज का निर्माण शुरू भी किया लेकिन वैली ब्रिज पूरा बन पाता इससे पहले ही प्राणमती के उफान में ये वैली ब्रिज भी बह गया और नदी में अत्यधिक कटाव के चलते लोनिवि ने यहां ट्रॉली निर्माण का कार्य शुरू किया।
ट्रॉली से गिरकर नगर पंचायत कर्मी की मौत
शुक्रवार सुबह निर्माणाधीन ट्रॉली से जब नगर पंचायत थराली में पीआरडी से बतौर बहुउद्देशीय कर्मी तैनात विनोद बिष्ट ग्रामीणों को नदी पार करा रहे थे, तभी ट्रॉली का रस्सा विनोद के पैरों से जकड़ गया और ट्रॉली के आगे बढ़ते ही युवक रस्सी के वेग के साथ गिर पड़ा और नदी में पड़े पत्थरो पर गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोटें आ गई ।
ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों द्वारा युवक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया, लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था। इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया और लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की बाद में स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद गुस्साई भीड़ शांत हुई।
ये भी पढ़ें 👉:हादसा Video: उफनती नाले में बही यात्रियों से भरी मैक्स, 2 की मौत, 6 का रेस्क्यू, एक लापता, सीएम ने जताया दुख
वहीं अधिशासी अभियंता द्वारा टेलीफोनिक जानकारी में बताया गया कि ट्रॉली निर्माणाधीन थी और अभी इसका संचालन शुरू नहीं किया गया था, बावजूद इसके जो लोग ट्रॉली से आवाजाही कर रहे थे, वो विभागीय अधिकारियों की मनाही के बाद अपने रिस्क पर आवाजाही कर रहे थे।
https://fb.watch/tRRSLUmOmA/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v