ग्रामीणों ने श्रमदान से पैदल मार्ग बनाकर सरकार को दिखाया आईना

Chamoli news: ध्वस्त पैदल मार्ग को बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से कई बार मांग की गई, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। 


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

चमोली। आपदा में ध्वस्त हुई पैदल मार्ग को बनाने के लिए जब प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने मुंह मोड़ दिया, तब ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान कर पैदल मार्ग बनाया।

बता दें कि दशोली ब्लाक के मठ गांव में जुलाई – अगस्त माह में हुई भारी वर्षा से खेत, जंगल व श्मशानघाट को जाने वाला पैदल मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर खेत व जंगल जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों की लगभग 200 नाली जमीन पर बोई गई फसल की कटाई व मंढाई भी लोगों ने जान जोखिम में डालकर ध्वस्त मार्ग से ही पूरी की गई।

लेकिन अब खेत में हल जोतने के लिए बैलों को ले जाने की समस्या ग्रामीणों के सामने बनी है। ऐसे में ध्वस्त पैदल मार्ग को बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से कही बार मांग की गई, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें: औली सड़क बनी खतरनाक, पाले में फिसल रहे वाहन, देखिए video

ये भी पढ़ें: उपन्यास “बातों का कैनवास” का हुआ लोकार्पण

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने किया विकास पुस्तिका का विमोचन

अब मजबूरन ग्रामीणों द्वारा गेंती, फाउडा, सब्बल व घन कंधे पर उठाकर श्रमदान कर 200 मीटर ध्वस्त पैदल मार्ग को बनाया जा रहा है।