गणतंत्र दिवस पर इन पुलिस अधिकारियों को मिलेगा सम्मान, लिस्ट जारी

राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक तीन पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को दिया जाएगा। उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह चार, जबकि सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से 19 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी सम्मानित होंगे।


देहरादून। पुलिस मुख्यालय की ओर से गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर सेवा के आधार पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। वही इस संबंध में सूची भी जारी की गई है। जिसके तहत राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक तीन पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को दिया जाएगा। उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह चार, जबकि सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से 19 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी सम्मानित होंगे।

*सराहनीय सेवा के लिए (सेवा आधार पर) श्री राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक (3)*

1. श्री विपिन चन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद चम्पावत ।

2. श्री गजपाल सिंह रावत, प्लाटून कमाण्डर मा0 मुख्यमंत्री सुरक्षा, उत्तराखण्ड ।

3. श्री धनीलाल, अपर गुल्मनायक, 40 वीं वाहिनी पी0ए0सी0, हरिद्वार ।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram temple’s life consecration )

*उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह-(4)*

1. श्री अजय कुमार रावत, निरीक्षक स0पु0, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून।

2. श्री श्याम लाल, निरीक्षक यातायात जनपद रूद्रप्रयाग

3. श्री गोबिन्द सिंह मेहता, उप निरीक्षक(एम), जनपद नैनीताल

4. श्री अर्जुन सिंह, अपर उप निरीक्षक ना0पु0 जनपद टिहरी गढ़वाल

 

सराहनीय सेवा के लिए (सेवा आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह-(19)..

1. श्री बृज मोहन पन्त, निरीक्षक नागरिक पुलिस पीटीसी नरेन्द्रनगर ।

2. श्री देवेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक ना0पु0, जनपद चमोली । 

3. श्री सुभाष चन्द्र, निरीक्षक एलआईयू कार्यालय पुलिस अधीक्षक(क्षेत्रीय) देहरादून ।

4. श्री राकेश बिष्ट, दलनायक 46वीं वाहिनी पीएसी,रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर। 

5. श्री बृज मोहन, उप निरीक्षक पुलिस दूरसंचार पुलिस दूसंचार मुख्यालय ।

6. श्री सतीश चन्द्र कापड़ी, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस जनपद अल्मोड़ा ।    

7. श्री गब्बर सिंह, अपर गुल्मनायक एसडीआरएफ वाहिनी,उत्तराखण्ड।

8. श्री सलमान अली, उप निरीक्षक(एम) एफएसएल उत्तराखण्ड, देहरादून ।

9. श्री बिन्देश्वर प्रसाद, अपर उप निरीक्षक ना0पु0 जनपद उत्तरकाशी ।

10. श्री शिव चरण, अपर गुल्मनायक आईआरबी द्वितीय, देहरादून ।

11. श्री हेमन्त सिंह, अपर गुल्मनायक आईआरबी प्रथम, रामनगर, नैनीताल।

12. श्री त्रिलोक सिंह, अपर उप निरीक्षक स0पु0 जनपद चम्पावत ।

13. श्री धन सिंह, फायर सर्विस चालक, जनपद बागेश्वर ।

14. श्री संजय कुमार तिलाड़ा, मुख्य आरक्षी ना0पु0 जनपद नैनीताल ।

15. श्री अनिल कुमार मर्तोलिया, मुख्य आरक्षी 88 ना0पु0 जनपद पिथौरागढ़ ।

16. श्री प्रदीप कन्नौजिया, मुख्य आरक्षी ना0पु0 सीआईडी खण्ड देहरादून ।

17. श्री वाणी बिलास, मुख्य आरक्षी सतर्कता सेक्टर, देहरादून ।

18. श्रीमती सपना नेगी, आरक्षी 55, जीआरपी उत्तराखण्ड ।

19. श्री अरविन्द गिरी, लान्स नायक 477, 31वीं वाहिनी पीएसी ।