जौलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बलों ने टर्मिनल खाली कराया, यात्रियों को बैरियर के पास ही रोका

देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली करा दिया गया है। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और हवाई पैसेंजर थे उन सभी को बाहर कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों ने चारों तरफ से एयरपोर्ट टर्मिनल को घेर लिया है।

एयरपोर्ट टर्मिनल पर इस समय तमाम सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच कर रही हैं। वहीं एयरपोर्ट आने वाले हवाई पैसेंजरों, कार चालकों आदि को एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया है। विमानों के अंदर बम होने की धमकी कई बार पहले भी मिली थी, लेकिन इससे पहले कभी भी टर्मिनल को खाली नहीं कराया गया था। इस बार पूरा टर्मिनल खाली कराकर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं। किसी को भी एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। एयरपोर्ट पर फ्लाइट मूवमेंट व ऑपरेशन पूरी तरह ठप पड़ा है।

आगरा एयरपोर्ट को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी

वहीं आगरा एयरपोर्ट को एक फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई मेल के जरिए दी गई जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसी एलर्ट हो गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का ई मेल इंडिगो एयरलाइन के मैनेजर को मिला, जिसमें कहा गया कि किसी व्यक्ति ने एयरपोर्ट के बाथरूम में बम रख दिया है। जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसी एलर्ट मोड पर आ गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे की तलाशी की गई। इसके साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को भी बढ़ाया गया। धमकी भरे ई मेल के बाद से सुरक्षा एजेंसी एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल और पुलिस इस मामले की जांच कर रहे है कि आखिर ये धमकी भरा ई मेल कहा से आया है और किसने भेजा है। उससे पहले भी आगरा एयरपोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी मिली थी।