उत्तराखंड को 2024 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य

tuberculosis campaign: उत्तराखंड प्रदेश को 2024 तक टीवी मुक्त प्रदेश बनाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत 17 सितंबर 2022 को हुई थी।


राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीवी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में आज स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने प्रतिभाग किया ।. साथ ही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टीवी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत 9 सितंबर 2022 को हुई थी । उत्तराखंड में इस अभियान की शुरुआत 17 सितंबर 2022 को हुई।

2024 तक टीबी मुक्त होगा प्रदेश

इस कार्यक्रम के द्वारा लगभग हमने 20000 से ज्यादा लोगों को जोड़ा गया। 1015 टीवी मरीज अभी तक इस अभियान के द्वारा ठीक हुए हैं। बचे हुए मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री द्वारा व राज्य सरकार ,स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड प्रदेश को 2024 तक टीवी मुक्त प्रदेश बनाने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के स्कूलों में साल में 10 दिन रहेगा बैग फ्री डे, होंगी ये एक्टिविटी

TV Free India campaign is being run by the Health Department in the capital Dehradun. Health Secretary Dr. R Rajesh Kumar participated in this program today. He also said that TV Free India campaign is being run under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. It was started on 9 September 2022. This campaign was started in Uttarakhand on 17 September 2022. Through this program we connected more than 20000 people.1015 TV patients have been cured so far through this campaign. The remaining patients are still undergoing treatment. He said that the Prime Minister, the State Government and Health Minister Dhan Singh Rawat have decided to make Uttarakhand a TV-free state by 2024.