उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हिमालयन अस्पताल में भर्ती अपनी मां सवित्री देवी का हाल जानने पहुंचे। यहां करीब 30 मिनट तक उन्होंने मां से बातचीत की।
रविवार सुबह करीब 11:40 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से वह वाहन से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल आए। आधे घंटे तक उन्होंने 85 वर्षीय माता सवित्री देवी से बातचीत की। परिवार के अन्य सदस्य भी मुलाकात के दौरान मौजूद रहे। मां के साथ सीएम ने उनका भी हालचाल पूछा। बेटे के पहुंचने पर सवित्री देवी बीमारी में भी मुस्कारती दिखीं। उन्होंने जी-भरकर सीएम बेटे योगी आदित्यनाथ का दुलार किया। बूढ़ी मां का प्यार देख मुख्यमंत्री भी भावुक होते जरूर दिखे, लेकिन उन्होंने खुद को संभाले रखा। इलाज में जुटी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम से आवश्यक जानकारी हासिल की।
अस्पताल निदेशक डॉ. हेम चंद्रा ने बताया कि सीएम योगी की माता पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती है। उनकी आंख में तेज दर्द के साथ देखने में भी समस्या आ रही थी। उनकी सभी तरह की जांचें कराई जा रही हैं। एक आंख का ऑपरेशन पहले ही हो चुका है। उम्मीद है कि जांच पूरी होने के साथ ही उपचार कर उन्हें एक-दो दिन के भीतर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
वहीं, सीएम योगी आदित्यानाथ के साथ मुलाकात में उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कुलपति डॉ. विजय धस्माना आदि मौजूद रहे।