गजब ! मकान तैयार नहीं, चीड़ के पेड़ पर टंगा दिया बिजली का मीटर, देखिए video

मकान तैयार नहीं, चीड़ के पेड़ पर महीनों टंगा रहा बिजली का मीटर।

अधिकारी से की SDO की शिकायत तो घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए थमाया सवा लाख का बिल।

2KW घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए भेजा सवा लाख का बिल।

 शिकायत पर तुरंत लीपापोती में लगा बिजली विभाग !


कोटद्वार बिजली विभाग की कारगुजारी, SDO और JE पर क्या होगी कार्रवाई?

रिपोर्ट सागर सिंह बिष्ट 

—जानिए क्या है मामला ?

पीड़ित सूर्यकांत बड़थ्वाल के मुताबिक
– कोटद्वार बिजली दफ्तर में नए घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए साल 2022 में आवेदन किया गया. ये कनेक्शन ग्राम पाली तल्ली, लैंसडोन में लगना था. लेकिन दो ब्लॉक के क्षेत्राधिकार के मसले में आवेदन रद्द हुआ. वजह जायज थी.
– दूसरा आवेदन जनवरी 2023 में किया गया. लेकिन अप्रैल महीने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
– 13 अप्रैल 2023 को पीड़ित ने कोटद्वार बिजली विभाग में एक्सईएन नंदिता अग्रवाल से मामले की शिकायत की. अधिकारी ने मामले को समझा. तुरंत SDO रवि अरोड़ा को फटकार लगाते हुए जल्द कार्रवाई करने और नया आवेदन लेने को कहा गया.
– 13 अप्रैल 2023 को ही दोबारा 2KW के घरेलू बिजली कनेक्शन का आवेदन भरा गया. इसके कुछ दिन बाद पीड़ित को 1 लाख 24 हजार 897 रुपये का एस्टीमेट बिल चुकाने को कहा गया.
– सवा लाख रुपये का बिल भी टेंपरेरी कनेक्शन के लिए भेजा गया, जबकि आवेदन परमानेंट कनेक्शन के लिए था. क्योंकि भवन निर्माण के 4 कमरे पूरी तरह से बनकर तैयार थे.

–क्या हैं आरोप ?

पीड़ित सूर्यकांत बड़थ्वाल का आरोप है कि
– एक्सईएन नंदिता अग्रवाल से मामले की शिकायत से नाराज होकर ही SDO रवि अरोड़ा ने एस्टीमेट में भारी भरकम रकम लिखी.
– दोगुने एस्टीमेट वाले घरेलू बिजली कनेक्शन महज 28 हजार रुपये में लगाए गए. लेकिन पीड़ित से बदला लेने की नीयत से सवा लाख का बिल भेजा गया.
– SDO रवि अरोड़ा और JE कमल रावत ने घूस लेकर उन्हें भी कनेक्शन दिए . जिनके पास बिजली मीटर लगाने तक की जगह नहीं थी.

-NH-534 पर ही खुलेआम चीड़ के पेड़ पर करीब 4 महीने तक बिजली का मीटर टंगा रहा और मकान का निर्माण कार्य जारी रहा.
– प्रार्थी के नए आवास के 4 कमरे बनकर बिल्कुल तैयार थे. सबूत देने के वावजूद कनेक्शन नहीं लगाया गया.
– होटलों में घरेलू बिजली कनेक्शन घूस लेकर लगाए गए हैं, जबकि आवासीय परिसर में बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया.

–क्या हुई अब तक की कार्रवाई ?

– प्रार्थी का नया आवास दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे विकास योजना 2018 के तहत आता है. 18 अक्टूबर 2023 को पौड़ी जिले की मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने मामले का संज्ञान लिया. एक्सईएन नंदिता अग्रवाल से बिजली कनेक्शन देने और समस्या के निपटारे का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें WPL 2024 के लिए 5 टीमों की लिस्ट जारी, देखें रिटेन और रिलीज खिलाड़ी

–मामला अप्रैल 2023 का तो अब शिकायत क्यों ?

– पीड़ित सूर्यकांत बड़थ्वाल का कहना है कि एक बार 13 अप्रैल 2023 में मामले की शिकायत एक्सईएन नंदिता अग्रवाल से की तो SDO ने एस्टीमेट को जानबूझकर बढ़ाकर सवा लाख का बिल भेज दिया. लेकिन वक्त बीतने के बाद हिम्मत आई. सही अधिकारी तक पहुंच हुई. तो 18 अक्टूबर 2023 को CDO के पास इंसाफ की गुहार लगाए. मकसद साफ है कि अब चाहे बिजली का कनेक्शन मिले या ना मिले. घर में रौशनी हो या ना हो. लेकिन भष्ट्र अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि फिर किसी दूसरे ग्रामीण क्षेत्र में ये मामले सामने ना आएं.

उत्तराखंड में 86% ही श्रमिकों के बैंक खाते आधार से लिंक, अब दिसंबर तक समय

पीड़ित –
सूर्यकांत बड़थ्वाल
निवासी – पाली तल्ली, लैंसडौन
पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
फोन नंबर – 9675751254