Indian cricket womens: उत्तराखंड की बेटी राघवी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, महिला क्रिकेट टीम में बनाई जगह

उत्तराखंड की बेटियां अपने हुनर के दम पर हर क्षेत्र में देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। अब क्रिकेट जगत में  उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। राघवी का चयन भारतीय क्रिकेट महिला टीम के लिए किया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी राघवी साल 2022 में उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं। तब उन्होंने वुमेन अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड में शामिल 

मूल रूप से टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड में अपनी जगह पक्की की है। राघवी ने बताया कि 7 अगस्त 2024 से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ T20 और वनडे मैच होंगे।

गली क्रिकेट से की करियर की शुरुआत

वर्तमान में राघवी दून में नाना-नानी के साथ रहती हैं। जबकि उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट और मां नीलम बिष्ट पेशे से कारोबारी हैं और दोनों जापान में रहते हैं। राघवी ने बताया, बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था और वह लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थीं। साल 2016 में उन्होंने औपचारिक रूप से क्रिकेट खेलना शुरू किया और कुछ ही सालों में राज्य की टीम में शामिल हो गईं।

महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में लगाया था दोहरा शतक 

राघवी ने साल 2022 में खेले गए अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 219 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए नीलम व राघवी बिष्ट की 234 रन की साझेदारी भी अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इसके अलावा भी कई टूर्नामेंट में राघवी अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा चुकी हैं।

 रोहित के खेल से सीखा पुल शॉट लगाना

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को राघवी अपना आदर्श मानती हैं। राघवी ने बताया, वह कप्तान रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानती हैं और उनके ही खेल से पुल शॉट लगाना सीखा है। उन्होंने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए देश के लिए खेलना सपना होता है। अब मेरा लक्ष्य सिर्फ देश के लिए खेल टीम को जीत दिलाना है।

स्नेह कर चुकी हैं देश का नाम रोशन

बता दें कि राघवी से पहले क्रिकेटर स्नेह राणा ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैच में 10 विकेट लेकर नया कीर्तिमान रचा था। इस साल दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए टेस्ट मैच में स्नेह ने 10 विकेट चटकाए थे।

Paris Olympics: वॉक रेस में जलवा दिखाएंगे चमोली के परमजीत और टिहरी के सूरज