70th National Film Awards: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को 70वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में प्रतिष्ठित पुरुस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
भारतीय सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी का मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजन हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को इस मौके पर सम्मानित किया। इस साल सबसे गौरवपूर्ण दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दिया गया। यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया। यह लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड है।
मिथुन दा को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
मिथुन दा ने इसके बाद आयोजन को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं भगवान से बहुत शिकायत करता था कि तुमने नाम दिया, शोहरत दी पर इतनी तकलीफ क्यों दे रहा है। क्योंकि मुझे सब मिला तो जरूर, लेकिन कुछ भी थाली में परोसकर नहीं मिला। लेकिन आज इस अवॉर्ड के मिलने के बाद मैंने शिकायत करना छोड़ दिया। थैंक यू भोलेनाथ। कोलकाता में मेरा एक पुराना मंदिर है। कितने साल मैंने उस मंदिर का सेवा किया। मैंने उनको थैंक यू कहा, क्योंकि भगवान आपने मुझे सूद के साथ सब वापस कर दिया।’
1976 में रखा था सिनेमा में कदम
मिथुन ने साल 1976 में फिल्म ‘मृगया’ से सिनेमा में कदम रखा था। पहली ही फिल्म से मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था। इसके बाद बीती 48 साल से मिथुने सिनेमा में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। मिथुन इंडिया सिनेमा में सैंकड़ों फिल्म कर चुके हैं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। पिछली बार उन्हें बंगाली फिल्म काबुलीवाला (2023) में देखा गया था। मिथुन ने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्में की हैं। मिथुन राजनेता भी हैं और उनका नाम ‘लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज है। उन्होंने ये अवॉर्ड अपने फैंस को डेडीकेट किया है।
सुप्रसिद्ध अभिनेता ‘पद्म भूषण’ श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
आपकी मेहनत, समर्पण और अद्वितीय कला ने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। pic.twitter.com/Z8a7GQ4oNO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 8, 2024
अगस्त महीने में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई थी। इसमें प्रशांत नील की फिल्म KGF 2 ने बाजी मारी, जिसे दो कैटिगरी में अवॉर्ड जीता। जबकि मनोज बाजपेयी को सीरीज ‘गुलमोहर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया। रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलेगा। ऋषभ शेट्टी को ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर और नित्या मेनन, मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला।