हरिद्वार: केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, video

हरिद्वार में नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल की फैक्टरी में सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटें और धुआं आसमान में दूर तक उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया। इस बीच फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

जानकारी देते हुए हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के फोर्स स्पेशलिस्ट केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद दमकल की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

ये भी पढ़ें 👉:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का अनोखा अंदाज, 1 रुपए में बेच रहे हैं 2 टिक्की, वीडियो वायरल

दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।