Video: राजाजी रिजर्व पार्क से रिहायशी क्षेत्रों में हाथी की दस्तक

वन प्रभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी को वापस जंगल की ओर भेजने में सफल रही।

रिपोर्ट -सोनू उनियाल


हरिद्वार के धर्मनगरी से सटे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से जंगली जानवरों का आना जाना लगातार जारी है ताजा मामला हरिद्वार के टिबड़ी क्षेत्र का है जहां पर कल मंगलवार की देर रात राजाजी पार्क से निकलकर एक हाथी अचानक सड़कों पर आ गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने हरिद्वार वन प्रभाग को दी गई, जिसके बाद हरिद्वार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को सकुशल जंगल की ओर खदेड़ने में कामयाब रही।

 

जानकारी देते हुए हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कल देर रात एक हाथी राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर टिबड़ी क्षेत्र में आने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद वन प्रभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी को वापस जंगल की ओर भेजने में सफल रही। हरिद्वार के कुछ रिहाईसी क्षेत्र में बार-बार वन्य जीवों का आना जाना लगा रहता है ।

ये भी पढ़ेंजीत गई जिंदगी…17 दिन बाद सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर आए

हाथी के देखे जाने का कारण बताते हुए रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रिहायशी क्षेत्रो में वेस्ट मैनेजमेंट ठीक ना होने के कारण हाथी और जंगली जानवर जंगल से निकालकर रिहायसी क्षेत्रों में आ जाते हैं हमारे द्वारा राजा जी को इस बारे में पत्र भी लिखा गया है और जल्द ही चालान की कार्रवाई हम इन कॉलोनी में करनी शुरू करेंगे ताकि जंगली जानवर इन कॉलोनी की ओर आकर्षित न हो।