सरहानीय पहल..ग्रामीणों ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले करने के संकल्प के साथ दिया बड़ा संदेश 

सामाजिक कार्यकर्ता हसीन अहमद व बसारत अली ने कहा कि आज राष्ट्रीय पर्व के मौके पर छात्रों का उत्साह वर्धन व सरकारी स्कूलों को बढ़वा देने के लिए ग्रामीणों द्वारा सरहानीय पहल की गयी है।


डोईवाला– गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े धूम से मनाया गया। इस मौके पर राजकीय प्राथमिक स्कूलों के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल देश भक्ति गीतों से देश प्रेम की भावना को जागृत किया, तो बुल्लावाला गांव के ग्रामीण भी इसका हिस्सा बने।

 ग्रामीणों की सरहानीय पहल

दरअसल ,अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने से गुरहेज़ कर रहे हैं। इसी दूरी को कम करने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रभात फेरी में शामिल सरकारी स्कूलों के सैकड़ों छात्रों के लिए कॉफी व मिष्ठान वितरण किया। ओर सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा दाखिले कराये जाने के संकल्प के साथ बड़ा संदेश दिया।

प्रभात फेरी में शामिल सरकारी स्कूलों के छात्रों को किया प्रोत्साहित

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हसीन अहमद व बसारत अली ने कहा कि आज राष्ट्रीय पर्व के मौके पर छात्रों का उत्साह वर्धन व सरकारी स्कूलों को बढ़वा देने के लिए ग्रामीणों द्वारा सरहानीय पहल की गयी है। ओर आने वाले राष्ट्रीय पर्व के मौके पर इन छात्रों के लिए ओर भी अच्छा कार्यक्रम किया जायेगा। ताकि सरकारी स्कूलों से मुंह मोड़ रहे छात्र व अभिभावक अधिक संख्या में इन स्कूलों में दाखिल ले सकें।

ये भी पढ़ें:SGRR विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस समारोह

इस दौरान इम्तियाज़ अली, मुहम्मद फिरोज, महफूज अली, मतलूब हसन, मेनूदीन, नबाबूदीन, तंजीम अली, अब्दुल हमीद रिजवान अली, वसीम अहमद व समस्त स्कूलों के अध्यापक व ग्रामीण मौजूद रहे।