Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, बोली- ‘मां कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई; माफ करना’

Vinesh Phogat Retirement : पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटने के बाद भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। विनेश फोगाट ने गुरुवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने एक्स पर एक भावुक संदेश शेयर किया।

तीन ओलंपिक में भारत के लिए हिस्सा ले चुकीं विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान करते हुए लिखा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके और इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।

ओवर वेट की वजह से फाइनल में अयोग्य घोषित

दरअसल, बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल में विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 29 साल की पहलवान विनेश फोगाट का वजन फाइनल वाले दिन वेट-इन के दौरान तय सीमा से थोड़ा ज्यादा पाया गया, जिसके बाद उन्हें ये नतीजा भुगतना पड़ा।

विनेश फोगाट ने की अपील

रिटायरमेंट से पहले विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को खेल पंचाट (कैस) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए।

विनेश फोगाट का कुश्ती करियर

बता दें कि भारत की सबसे बेहतरीन पहलवानों में से एक मानी जाने वाली विनेश फोगाट का जन्म 1994 में हुआ। विनेश के ताऊ महावी सिंह ने फोगाट और उनकी बहन बबीता फोगाट को बेहद कम समय में कुश्ती से परिचय कराया था। विनेश अपनी चचेरी बहन गीता और बबीता के नक्शेकदम पर चली और वह उस वक्त महज 9 साल की थी, जब उनके पिता का निधन हो गया था। विनेश के ताऊ जी ने दोनों बहनों को कुश्ती सिखाना शुरू किया और दोनों ने इस खेल को सीखने के लिए हर कोशिश की।

2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब

विनेश फोगाट ने साल 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता था। उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था और अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी। फिर 2016 रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन उस दौरान वह पदक हासिल करने में नाकाम रही। 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में उन्होंने गोल्ड जीता।

ये भी पढ़ें 👉:Paris Olympic: कुश्ती में गोल्ड मेडल की आस टूटी, विनेश फोगाट फाइनल से पहले अयोग्य घोषित, PM बोले- आप चैंपियनों में चैंपियन हो

2021 एशियाई चैंपियनशिप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा बनीं रही। फिर राष्ट्रमंडल खेल 2022 में लगातार तीसरी बार उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।