जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां स्ट्रीट फूड में छिपकली निकलने पर इलाके में बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर खाने में छिपकली मिलने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
यूपी। वन्दे भारत सहित अन्य ट्रेनों में यात्रियों के खाने में कीड़े व कॉकरोच निकलने का मामला सामने आने के बाद झाँसी के बीकेडी चौराहे के पास लगने वाली हैदराबादी बिरयानी की दुकान से साहिल नाम के शख्स द्वारा ली गयी वेज बिरयानी में छिपकली का सिर निकलने से खलबली मच गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल झांसी के बीकेडी चौराहे पर स्थित हैदराबादी वेज बिरयानी की दुकान से साहिल ने दो दिन पूर्व वेज बिरयानी पैक करायी थी। साहिल सीपरी बाजार इलाके में रहता है। वह टोयटा शो रूम में काम करता है। वेज बिरयानी को खरीदने के बाद वह अपने घर चला गया। घर पहुंचकर जब उसने खाने के लिए वेज बिरयानी का पैकेट खोला तो उसके अंदर छिपकली का सिर पड़ा मिला। पहले तो वह वेज बिरयानी में छिपकली को देखकर दंग रह गया।
इसके बाद जब साहिल ने खाने को और चेक किया तो ऐसा लगा कि जैसे पूरी की पूरी छिपकली को फ्राई कर डाली गयी है। साहिल ने इसका वीडियो बनाकर शिकायत करते हुए कार्यवाही करने की मांग की।
ये भी पढ़ें 👉:Dehradun: रायपुर क्षेत्र में कार में महिला पुरुष का शव मिलने से मचा हड़कंप, पड़ताल में जुटी पुलिस
इस घटना पर दुकानदार का कहना है कि सड़क किनारे दुकान है। इसलिए सफाई ज्यादा से ज्यादा ही रखते हैं। लेकिन गलती से वेज बिरयानी में छिपकली पड़ गयी होगी। आगे वह इस तरह की गलती नहीं करेगा।
वहीं वीडियो का संज्ञान लेते हुए फ़ूड सेफ्टी विभाग ने चार सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जाँच के आदेश दिए हैं और दुकानकार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।