कहावत है कि कुत्ते इंसान से ज्यादा वफादार होते है, और यह कहावत समय समय पर कुत्ते साबित भी कर देते है। इसके कई उदाहरण देखने को मिले है। ऐसा ही एक मामला यूपी में देखने को मिला। जहां मालिक की जान का खतरा देखा तो कुत्ते ने अपनी जान की परवाह किए बगैर मौत से खेल गया। हालाकि इस जंग में जीत कुत्ते की हुई और सांप की मौत हो गई।
पूरा मामला झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिजवाह का है । जहां के रहने वाले पंजाब सिंह यादव के घर एक पालतू कुत्ता पला हुआ है। जिसका नाम जैनी है। उनका पूरा परिवार जैनी को परिवार के सदस्य की तरह रखता है।
खुशखबरी: UKSSSC ने समूह-ग के 196 पदों पर निकाली सीधी भर्ती, इस दिन से होंगे आवेदन शुरू
बताया जा रहा है कि गत दिवस एक जहरीला कोबरा सांप उनके घर में घुस गया। सांप दरवाजे पर पहुंच गया। इससे पहले की सांप घर के अंदर घुसता बाउंड्री पर ही जैनी कुत्ते ने सांप को देख लिया। जैनी को यह समझते देर नहीं लगी कि सांप उसके मालिक की जान का खतरा बन सकता है। तभी जैनी सांप से भिड़ गया। करीब एक घंटे चली कुत्ते और सांप की लड़ाई में आखिरकार वफादारी की जीत हुई और सांप को कुत्ते ने मौत के घाट उतार डाला। जिसे देखकर सभी दंग रह गए और सभी ने जैनी की वफादारी की तारीफ की। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।