Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र चल रहा है। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी नवनिर्वाचित सांसदों द्वारा शपथ लेने का सिलसिला जारी रहा। इसी कड़ी में रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
राहुल गांधी ने ली सांसदी की शपथ
राहुल गांधी सांसदी की शपथ लेने के लिए संविधान की एक प्रति को अपने साथ लेकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संविधान की प्रति को सत्ता पक्ष की ओर दिखाया और लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। राहुल गांधी सांसदी की शपथ लेने के दौरान एक हाथ में संविधान की प्रति को भी पकड़े रहे। हालांकि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से इस दौरान एक भूल हो गई।
शपथ लेने के बाद राहुल गांधी स्पीकर से बिना मिले, सीधे साइन करने के लिए चले गए, हालांकि वो ज्यादा आगे जा पाते उसके पहले कांग्रेस के अन्य सांसदों ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि वह स्पीकर से मिले ही नहीं हैं। इसके बाद राहुल गांधी वापस स्पीकर के पास गए और उनका अभिवादन किया।
अखिलेश यादव समेत कई सपा सांसदों ने ली शपथ
लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। वह कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। शपथ लेते समय उन्होंने अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी। अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने शपथ ली। उनके साथ ही मुजफ्फरनगर से सपा सांसद महेंद्र मलिक, कैराना से पार्टी सांसद इकरा चौधरी, फिरोजाबाद से पार्टी के लोकसभा सदस्य अक्षय यादव, बदायूं से सांसद आदित्य यादव और सपा के कई अन्य सांसदों ने शपथ ली।
असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में लगाया ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी सांसद के रूप में शपथ ली। 18वीं लोकसभा के लिए वो तेलंगाना की हैदराबाद सीट से सांसद चुने गए हैं। ओवैसी के शपथ से विवाद पैदा हो गया है। उर्दू में शपथ लेने वाले ओवैसी ने शपथ लेने के दौरान फिलस्तीन के समर्थन में ‘जय फिलस्तीन’ का नारा लगाया। इसका सत्ता पक्ष के सांसदों ने विरोध किया।
ये भी पढ़ें 👉:Arvind kejriwal: अभी जेल में ही रहेंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल, हाईकोर्ट ने जमानत पर लगी रोक जारी रखी
पहले दिन पीएम मोदी ने ली सांसदी की शपथ
बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया और सदस्यों को शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटे हैं। मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद ने नौ जून को शपथ ली थी।