World Cup में भारत ने इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया, लगाया जीत का ‘सिक्सर’

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया है।  इससे पहले भारत ने 26 फरवरी 2003 को वर्ल्ड कप 2003 के मैच में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था।


World Cup: India defeated England after 20 years, hit a 'sixer' to win

World Cup 2023: रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर जीत का ‘छक्का’ लगाया है।  भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को भी हराया है।

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया

बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 20 साल बाद वर्ल्ड कप में हराया है।  इससे पहले टीम इंडिया ने 26 फरवरी 2003 को वर्ल्ड कप 2003 के मैच में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था।

डिफेंडिंग चैंपियन 129 पर ऑलआउट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा।

128 साल बाद ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट, खेले जाएंगे T20 मैच

 रोहित की सेना ने लगाया जीत का ‘सिक्सर’

वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार है। साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है।