रिपोर्ट – रईस वानी
दक्षिण कश्मीर। अनंतनाग जिले के मुलसू सीर इलाके में मंगलवार को हथियारों और गोला-बारूद के साथ दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग पुलिस, सेना की 33आरआर और सीआरपीएफ 96 बीएन के संयुक्त सुरक्षा बलों ने मुलसू सीर अनंतनाग में नाका चेकिंग अभियान के दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ा।
ये भी पढ़ें 👉:Landslide: यहां कुदरत ने ऐसा बरपाया कहर की 2 हजार लोग हुए जिंदा दफन, पीएम मोदी ने जताया दुख
उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक पिस्तौल, 8 पिस्तौल राउंड, एक हथगोला और 120 AK47 राउंड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।अधिकारी ने कहा कि मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है।