38th National Games: 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड में होंगे। 25 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित भारतीय ओलंपिक संघ की आम सभा की बैठक में इसका पूरा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
राष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा ने उत्तराखंड में प्रस्तावित 38 में नेशनल गेम्स को लेकर के हरी झंडी दे दी है। 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच में उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय खेलों के साथ ही विंटर नेशनल गेम का आयोजन भी उत्तराखण्ड में किया जायेगा।
उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल
बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स को लेकर के डेट फाइनल कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उत्तराखण्ड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की जिम्मेदारी मिली है, इसके लिए उन्होंने भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी उषा का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ के दर्शन के लिए भी आमंत्रित किया।
नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती @PTUshaOfficial जी से भेंट की। पूर्व में दिए गए प्रस्ताव पर आज बैठक के दौरान उत्तराखंड में होने वाले “38वें राष्ट्रीय खेलों” का आयोजन 28 जनवरी, 2025 से 14 फरवरी, 2025 के मध्य किए जाने पर सहर्ष स्वीकृति मिली।
इस दौरान राष्ट्रीय… pic.twitter.com/U0wNGgkZiD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 9, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है। राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य में काफी इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा। जिन राज्यों में पिछले राष्ट्रीय खेल हुए हैं, उनके अनुभवों के आधार पर भी राज्य में और अच्छे तरह से खेलों के आयोजन के लिए कार्य किये जायेंगे।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने जताई खुशी
इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा उत्तराखंड के लिए बेहद हर्ष का मौका है। उन्होंने बताया नेशनल गेम्स को लेकर के विभाग पहले से ही सभी तैयारी में लगा हुआ है। अब इसकी डेट फाइनल होने के बाद विभाग और अधिक ऊर्जा के साथ तैयारियों में जुट जाएगा।
ये भी पढ़ें 👉:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अक्तूबर को आएंगे उत्तराखंड, तैयारियां तेज
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री की इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के मुखिया पीटी उषा के साथ हुई बातचीत बेहद सकारात्मक रही। आगामी नेशनल गेम्स की तारीखों को लेकर के दोनों के बीच में चर्चा के बाद तारीख में फाइनल की गई है। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल गेम्स का उद्घाटन करना है। उनकी उपलब्धता को लेकर के थोड़ा सा कार्यक्रम में बदलाव हो सकते हैं।