सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से लगेगी विशेष लोक अदालत, चमोली के वादी ऐसे करा सकते हैं अपने मामलों का निपटारा 

सुप्रीम कोर्ट में लम्बित मामलों के निस्तारण के लिए कोर्ट की ओर से 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत आयोजित की जाएगी ।


सुप्रीम कोर्ट में लगेगी विशेष लोक अदालत

सिविल जज, जिला विधिक सेवा सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने बताया कि जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमें उच्चतम न्यायालय में लंबित मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद चमोली से भी कई वादी ऐसे होंगे जिनके मामले सुप्रीम कोर्ट में लंबित होंगे उनके लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा एक ऐसा अवसर प्रदान किया गया है, जिसमें सरलता से उनके मामलों का निस्तारण हो सकता है।

ऐसे कर सकते हैं संपर्क

उन्होंने अपील की है कि जनपद चमोली में अगर कोई भी वादी ऐसा है जिनका सुप्रीम कोर्ट में कोई मामला लंबित है और लंबे समय से चल रहा है तो उसके निस्तारण के लिए वह अपने मामले को लेकर जिला न्यायालय गोपेश्वर में पहुंचकर विधिक सेवा प्राधिकरण पहुंच कर जानकारी दे सकते हैं। या फिर अधिवक्ता के माध्यम से मामले को दर्ज करवा सकते हैं। जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने स्तर से मामले को सुप्रीम कोर्ट भेजा जाएगा। जहां पर मामले का निस्तारण होगा।

ये भी पढ़ें 👉:Video: यहां हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, मची अफरातफरी, चालक ने ऐसे बचाई जान

साथ ही वादी दूरभाष नंबर 01372,251529 या ई-मेल dlsa.chamiligmail.com के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

IPL 2024: KKR की शानदार जीत के बाद कुछ इस अंदाज़ में नज़र आए शाहरुख़ ख़ान, देखिए जश्न की तस्वीरें