Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन भव्य समारोह के साथ हुआ। इस उद्घाटन समारोह में भारतीय दल ने 84वें नंबर पर सीन नदी में परेड की। भारतीय दल में पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल ने तिरंगा लहराया।
पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी बहुत ही भव्य तरीके से हुई। राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन ने खेलों की शुरूआत की घोषणा की जिससे अगले 16 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत भी हो गई। 33वें ओलंपिक खेलों के रंगारंग उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को फ्रांस ने अपनी सांस्कृतिक विविधता, क्रांति के इतिहास, वास्तुकला की शानदार विरासत की बानगी दुनिया के सामने पेश की ।
यह ओलंपिक के इतिहास की ऐसी ओपनिंग सेरेमनी थी, जो किसी मैदान में नहीं बल्कि बाहर हुई। यह उद्घाटन समारोह सीन नदी पर हुआ। इस दौरान छह किमी की परेड आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई जिसमें 85 नावों में 205 देशों के 6800 से अधिक खिलाड़ी सवार थे और एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी थी।
इस उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई दो ध्वजवाहकों दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की। भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से बनी साड़ी और पुरूषों ने कुर्ता पायजामा पहना था। भारत के 78 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।
बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान का आगाज़ ओपनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले यानी 25 जुलाई, गुरुवार को किया था। पेरिस ओलंपिक में कुल 117 भारतीय एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें 47 महिलायें हैं। हालांकि ओपनिंग सेरेमनी में सिर्फ 78 एथलीट्स ने ही शिरकत की थी।
शहर में उद्घाटन समारोह के लिये दो लाख से अधिक मुफ्त टिकट दिये गए थे जबकि एक लाख से अधिक टिकट बिके थे। उद्घाटन समारोह की सुरक्षा के लिये काफी चाक चौबंद उपाय किये गए थे और भारी तादाद में पुलिसबल तथा सैनिक जगह जगह तैनात थे। समारोह में 18वीं सदी की फ्रांसीसी क्रांति की बानगी देता भी एक भाग था।
इन सेलिब्रिटीज ने किया प्रदर्शन
एथलीट परेड के साथ-साथ अमेरिकी सिंगर लेडी गागा की परफॉर्मेंस से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई। उन्होंने सीन नदी के तट पर गाना गाने के साथ डांस भी किया। उनके अलावा माउलिन राउग के 80 कलाकारों ने गुलाबी ड्रेस में बेहतरीन डांस पेश किया। ये आइकॉनिक डांस 1820 से किया जा रहा है। वहीं गिलाउम डियोप को पेरिस ओपेरा के पहले ब्लैक डांसर के तौर पर नियुक्त किया गया था। उनके अलावा फ्रांस की मशहूर सेलिब्रिटी और पॉप स्टार आया नाकामुरा ने भी अपने प्रदर्शन से उद्घाटन समारोह में चार चांद लगाए। पोलिश सिंगर और ब्रेकडांसर जाकुब जोजेफ ओरलिंस्की ने भी अपने प्रदर्शन से समारोह की शोभा बढ़ाई।
ये भी पढ़ें 👉:Paris Olympics: वॉक रेस में जलवा दिखाएंगे चमोली के परमजीत और टिहरी के सूरज
पेरिस ओलंपिक में 206 देशों के कुल 10714 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा दल अमेरिका का है, जिसमें 592 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, हालांकि, एथलीट परेड की शरुआत ग्रीस ने की। बता दें कि पेरिस में 1900 और 1924 के बाद तीसरी बार ओलंपिक हो रहे हैं।