Jammu Kashmir के अनंतनाग में दर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 8 की मौत

Anantnag Accident: अनंतनाग जिले के पास सिमथान-कोकेरनाग रोड पर एक वाहन के खाई में गिर जाने से दो महिला और पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। सभी लोग एक ही परिवार के थे।


जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। अनंतनाग जिले के पास सिमथान-कोकरनाग रोड पर शनिवार को एक कार के खाई में गिर जाने से 5 बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक पुलिसकर्मी, दो महिलाएं और छह से 16 साल के पांच बच्चे शामिल हैं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वाहन मदवाह किश्तवाड़ से आ रहा था और कथित तौर पर चालक ने नियंत्रण खो दिया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ का रहने वाला परिवार किश्तवाड़ से मढबा की तरफ जा रहा था। उन्होंने सिंथन टॉप रोड का इस्तेमाल किया। रास्ते में डकसुम इलाके में चालक का संतुलन बिगड़ गया। इससे की वह कार संभाल नहीं पाया और वाहन गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन डाक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के नाम

1. किश्तावर के रहने वाले इम्तियाज राथर, उम्र 45 वर्ष, पिता का नाम- गुलाम रसूल राथर

2. किश्तावर की रहने वालीं अफ़रोज़ा बेगम, उम्र 40 वर्ष, पति का नाम- इम्तियाज़ अहमद राथर

3. रेशमा, उम्र 40 वर्ष, पति का नाम- माजिद अहमद

4. अरीबा इम्तियाज, उम्र 12 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद

5. अनिया जान, उम्र 10 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद

6. अबान इम्तियाज़, उम्र 6 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद

7. मुसैब माजिद, उम्र 16 वर्ष, पिता का नाम- माजिद अहमद

8. मुशैल माजिद, उम्र 8 वर्ष, पिता का नाम- माजिद अहमद

ये भी पढ़ें 👉:पाकिस्तान ने हमेशा मुंह की खाई.. फिर भी अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा, कारगिल में बोले पीएम मोदी

यह घटना केंद्र शासित प्रदेश के राजौरी और रियासी जिलों में क्रमशः दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद हुई है।