देहरादून में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए दीपावली के उपलक्ष्य में ‘दीप मिलन अभियान’ की शुरुआत की । पिछले एक दशक से दीप्ती रावत अपने सामाजिक संगठन ‘ऊर्जा फाउंडेशन’ के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान दे रही हैं।
इस अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मलिन बस्तियों और विद्यालयों में शिक्षण सामग्री और मिष्ठान्न का वितरण किया गया। धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत मद्रासी कॉलोनी में आयोजित दीपोत्सव विधायक धर्मपुर विनोद चमोली की उपस्थिति मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इसके साथ ही, शुक्रवार को दीप्ती रावत भारद्वाज ने ऊर्जा फाउंडेशन के सदस्यों के साथ प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी हकीकत राय नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनके उत्साह को बढ़ाया और उनके साथ दीपावली की खुशियाँ साझा की। दीप्ती ने विद्यालय के शिक्षकों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं को समझा। दीप मिलन अभियान के अंतर्गत दिवाली तक विभिन्न मलिन बस्तियों, विद्यालयों और अन्य स्थानों पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
दीप्ती रावत भारद्वाज के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के साथ दिवाली की खुशियाँ साझा करने और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दीप मिलन अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल से ऊर्जा फाउंडेशन ने समाज के वंचित वर्गों में दिवाली के प्रति उमंग और खुशियाँ बिखेरने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर राजकुमार कक्कड़ , पवन त्रिपाठी मण्डल उपाध्यक्ष, पार्षद अनिता गर्ग, अनूप गोयल, लव अग्रवाल, राजेश गुप्ता, सोमा मानी, आर्यन रावत, आकर्षित त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।