Chamoli: भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले तमक नाले पर आवाजाही हुई शुरू, BRO ने क्षतिग्रस्त पुल पर बनाया वैकल्पिक मार्ग

Chamoli: चमोली जिले की नीति घाटी को जोड़ने वाली ज्योतिर्मठ-नीति बोर्डर सड़क पर तमक नाले में वाहनों की आवाजाही हुई सुचारू। BRO ने तमक नाले में क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर वैकल्पिक मार्ग बनाया।

BRO ने रिकॉर्ड समय में वैकल्पिक पुल बनाया है। बता दें कि यह पुल रविवार सुबह मूसलाधार बारिश की भेंट चढ़ गया था। नीति हाईवे के बाधित होने से नीति घाटी के दो दर्जन गांवों के 5000 से अधिक की आबादी प्रभावित हुई थी। अब वैकल्पिक पुल के बनने से ऋतु प्रवासी नीति मलारी बोर्डर पर यातायात बहाल हो गया है।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand: चारधाम-हेमकुंड साहिब यात्रा पर पांच सितंबर तक ब्रेक, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सरकार ने लिया फैसला

घाटी के सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर सिंह राणा ने खुशी जताते हुए कहा कि हमारी ऋतु प्रवासी नीति मलारी घाटी की लाइफ लाईन मलारी हाई वे के सुचारु होने के बाद ऋतु प्रवासी सीमांत गांवों के ग्रामीणों ने खुशी जताई है, साथ ही बड़ा होत्ती लफ़तल,नीति वैली बोर्डर से लौट रहे चरवाहों के भेड़ बकरियों के झुंड को भी तराई छेत्र की ओर रुख करने में अब आसानी होगी।