Chamoli: DM ने की सैन्य विभाग की लंबित समस्याओं को लेकर बैठक, विभागीय अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश 

Chamoli: जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सभागार गोपेश्वर में सैन्य विभाग की लंबित समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई इस दौरान विभिन्न एजेण्डा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।जिलाधिकारी गौरव कुमार ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी संबंधित भूमियों का संयुक्त निरीक्षण कर सीमांकन कर लिया जाए एवं तत्पश्चात भूमि अधिग्रहण एवं हस्‍तांरण की प्रक्रिया समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उपजिलाधिकारी जोशीमठ चन्द्रशेखर वशिष्ठ ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि औली मे सेना के नाम कुल 43.62 एकड़ भूमि दर्ज है जबकि सेना द्वारा कुल 96.82 एकड़ भूमि पर घेरबाड़ की गई है। जो जांच में राजस्व,पर्यटन एवं निजी काश्तकारों की भूमि पायी गई है। उन्होंने बताया कि ज्योतिर्मठ औली सड़क मार्ग में आशा मोड़ से तपोवन सड़क मार्ग की और एक लिंक रोड पर अनेकों स्थान पर गड्डे होंने के कारण वाहनों की आवाजाही में कठिनाई हो रही थी, जिसके निराकरण हेतु निर्माणदायी संस्था को निर्देशित किया गया है।

 

उन्होंने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि LARR Act 2013 के तहत औली, माणा, ज्योतिर्मठ में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही गतिमान है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश एवं ऑनलाइन वीसी के माध्यम से एसडीएम चमोली, एसडीएम जोशीमठ एवं आईटीबीपी के अधिकारी जुड़े रहे।

सड़क के लंबित प्रकरणों को लेकर भी समीक्षा बैठक

वहीं जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में एनएचआईडीसीएल, बीआरओ तथा रेल विकास निगम से संबधित भूमि अधिग्रहण, वन भूमि एवं सिविल भूमि हस्तांतरण, सड़क चौडीकरण के लंबित प्रकरणों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए योजनाओं के अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करें। इसके साथ ही आर्बिट्रेशन वाले लंबित प्रकरणों में दिए गए निर्णयों के अनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। तहसील से समन्वय करते हुए म्यूटेशन से संबधित प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।

 

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर नन्दप्रयाग से चमोली के मध्य चमोली के पास (चाड़ा) में सड़क चौडीकरण के शेष कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल को निर्देशित किया कि एसडीएम से समन्वय करते हुए सड़क चौडीकरण का कार्य किया जाए। सड़क कटिंग से यातायात प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही डम्पिंग जॉन पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करनें व समतल करनें के निर्देश दिये ।